Advertisement
02 May 2016

पुणे को एक और झटका, चोट की वजह से स्मिथ आईपीएल से बाहर

गूगल

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की चोटों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आस्ट्रेलिया के कप्तान और टीम के अहम खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ की कलाई में चोट आ गई है। जिसकी वजह से स्मिथ आईपीएल के इस सत्र के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे पहले पुणे सुपरजाइंट्स चोटों के कारण केविन पीटरसन, फॉफ डुप्लेसिस और आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिशेल मार्श को गंवा चुकी है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के खेल विज्ञान और खेल मेडिसिन मैनेजर एलेक्स कोंटूरिस ने स्मिथ के हटने की पुष्टि की है। कोंटूरिस ने कहा कि स्मिथ पिछले एक हफ्ते से दाएं हाथ की कलाई में दर्द से परेशान थे। कोंटूरिस ने आस्ट्रोलिया से बयान में कहा, इस पर नजर रखने के लिए हम आईपीएल की पुणे फ्रेंचाइजी के साथ काम कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से चोट ठीक नहीं हुई। उन्होंने कहा, ऐसी स्थिति में वह वेस्टइंडीज के दौरे से पहले आगे के आकलन और उपचार के लिए भारत से स्वदेश वापस लौटेगा।

 

कोंटूरिस ने कहा कि हटने का फैसला ऐहतियात के तौर पर लिया गया है और चोट गंभीर नहीं लग रही। आस्ट्रेलिया त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने अभियान की शुरूआत छह जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्याना में करेगा और इस मैदान पर चार दिन बाद वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। पीटरसन और डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में स्मिथ सुपरजाइंट्स की बल्लेबाजी की रीढ़ थे और वह अब तक टीम की ओर से भी मैचों में खेले थे। उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 शतक भी जड़ा था। इससे पहले कल आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम फिलहाल सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में निचले हिस्से पर चल रही है। पीटरसन और डुप्लेसिस की चोट के बाद टीम ने आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा से करार किया था लेकिन वह अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, अहम खिलाड़ी, स्टीवन स्मिथ, कलाई की चोट, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, केविन पीटरसन, फॉफ डुप्लेसिस, आस्ट्रेलियाई आलराउंडर, मिशेल मार्श, मेडिसिन मैनेजर, एलेक्स कोंटूरिस
OUTLOOK 02 May, 2016
Advertisement