अर्शदीप के 'सुपर ओवर' ने बचाई भारत की लाज, निस्संका की शतकीय पारी बेकार
एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा। पथुम निस्संका की धमाकेदार शतकीय पारी ने मैच का रुख पलट दिया था, लेकिन आख़िरी क्षणों में अर्शदीप सिंह के शानदार 'सुपर ओवर' ने भारत को फाइनल में जगह पक्की करने का मौका दिया।
भारत ने पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा (61) की ताबड़तोड़ पारी और तिलक वर्मा (नाबाद 49) की संयमित बल्लेबाज़ी की बदौलत 20 ओवर में 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका भी पूरे 20 ओवर में 202 रन ही बना सकी।
निस्संका (107 रन, 58 गेंद) और कुसल परेरा (58 रन) की विस्फोटक साझेदारी ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर परीक्षा ली। दोनों ने मात्र 12 ओवर में 128 रन जोड़कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुकाबला भारत के हाथों से निकल जाएगा। लेकिन आख़िरी ओवर में हर्षित राणा ने सिर्फ 11 रन देकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।
सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह ने कमाल कर दिया। उन्होंने केवल 2 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए। इसके बाद भारत को जीत के लिए मिले 3 रन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर जड़ दिए।
हालांकि, भारत की गेंदबाज़ी चिंता का विषय रही। हर्षित राणा (1/54) और अर्शदीप (1/46) काफ़ी महंगे साबित हुए, वहीं अक्षर पटेल भी प्रभावी नहीं दिखे। केवल कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने किफ़ायती गेंदबाज़ी कर दबाव बनाए रखा।
भारतीय बल्लेबाज़ों में अभिषेक शर्मा ने लगातार तीसरी बार अर्धशतक लगाया और एक बार फिर पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। संजू सैमसन (39) ने भी लंबे समय बाद लय हासिल करते हुए कुछ शानदार छक्के लगाए।
भारत ने लगातार छठी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि फाइनल मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के साथ खेला जाना है, जिन्हें टीम इंडिया ने इसी टूर्नामेंट में दो पार शिकस्त दी है।