Advertisement
03 October 2017

टी-20 सीरीज में चयन के बाद आशीष नेहरा ने कहा, 'आलोचकों की परवाह कभी नहीं करता'

आशीष नेहरा. फोटो- TWITTER

बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी की जबकि स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक बार फिर मौका नहीं दिया गया।

चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे को भी बाहर रखा है जिन्होंने वनडे श्रृंखला में लगातार चार अर्धशतक बनाए थे ।

शिखर धवन ने पत्नी की बीमारी के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर रहने के बाद वापसी की है । टेस्ट विशेषज्ञ उमेश यादव और मोहम्मद शमी को भी टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।

Advertisement

अनुभवी दिनेश कार्तिक को युवा रिषभ पंत पर तरजीह दी गई है । पंत न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के लिये पांच मैच खेलेंगे ।

38 बरस के नेहरा की वापसी से कइयों को हैरानी हुई होगी लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम का उन पर अटूट विश्वास है । उन्होंने अभी तक 25 टी20 मैच में 34 विकेट लिए हैं ।

एक और अंतरराष्ट्रीय वापसी करने को तैयार अनुभवी आशीष नेहरा उनकी काबिलियत पर संदेह और उनकी आलोचना करने वालों से तनिक भी परेशान नहीं हैं ।

नेहरा ने आज पीटीआई से इंटरव्यू में कहा, ‘‘भारत के लिए खेलकर कौन खुश नहीं होगा? मुझे आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। भारतीय ड्रेसिंग रूम को पता है कि मेरी क्या अहमियत है। कप्तान जानता है, चयनकर्ता जानते हैं। अगर मैं टीम में हूं तो निश्चित रूप से मैं कुछ योगदान दूंगा ही।’’

उनके लक्ष्य के बारे में पूछने पर नेहरा ने कहा, ‘‘मेरी उम्र में, आप लंबे समय के लक्ष्य नहीं बनाते। मुझे भारत के लिये तीन मैच खेलने के लिये चुना गया है। मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दूंगा। वैसे भी आशीष नेहरा अच्छा करेगा तो भी खबर है, अच्छा नहीं करेगा तो वो और भी बड़ी खबर है। ’’ उन्होंने हाल में ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करना शुरू किया है और वह खुद मानते हैं कि वह फेसबुक और ट्वीटर से कोसों दूर हैं। क्या वह ट्वीटर पर उनकी उम्र के मजाक से परेशान होते हैं तो वह खिलखिलाकर हंसने लगे।

नेहरा ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि लोग मेरे बारे में ट्वीटर पर क्या कहते हैं। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं और अब मैं टीम में आ गया हूं तो लोग सोच रहे होंगे कि मैं इस दौरान क्या कर रहा था। मैं अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम का कड़ाई से पालन कर रहा था, अपनी फिटनेस पर काम कर रहा था, अपनी गेंदबाजी रूटिन का अनुकरण कर रहा था, वही चीजें कर रहा था जो वापसी के लिये जरूरी होती हैं। ’’

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,‘‘ आशीष नेहरा ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेली थी । उसे चैम्पियंस ट्राफी भी खेलनी थी लेकिन आइपीएल में उसे चोट लग गई । वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में उसका चयन नहीं हुआ । अब फिट होने के साथ वह वापसी कर रहा है क्योंकि बात फिटनेस की थी फार्म की नहीं । आशीष को कभी खराब फार्म के कारण बाहर नहीं किया गया ।’’

युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से अश्विन और जडेजा के लिये अब वापसी मुश्किल है।अश्विन ने वोर्सेस्टरशर काउंटी के लिये चार मैचों में 29 विकेटलिये हैं और 200 से ज्यादा रन बनाये हैं ।

टीम : विराट कोहली : कप्तान :, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल । 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: india australia t20 series, ashish nehra, ajinkya rahane
OUTLOOK 03 October, 2017
Advertisement