Advertisement
30 November 2015

अश्विन दूसरे स्थान पर, टीम को टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्‍थान पाने का मौका

रॉयटर्स

अश्विन ने नागपुर में तीसरे टेस्ट में 98 रन देकर 12 विकेट लिए जिसकी बदौलत भारत ने 124 रन से जीत दर्ज की। भारत यदि शुक्रवार से शुरू हो रहा चौथा टेस्ट जीतता है तो आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है।

अश्विन के दूसरे स्थान पर पहुंचने से जेम्स एंडरसन और यासिर शाह संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गए जबकि स्टुअर्ट ब्राड पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दसवें स्थान पर हैं। अमित मिश्रा दो पायदान चढकर 31वें स्थान पर आ गए हैं जबकि इमरान ताहिर 14 पायदान चढकर 35वें स्थान पर हैं।

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आस्ट्रेलयिाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट संयुक्त शीर्ष स्थान पर हैं। डिविलियर्स दो पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए। अब वह इन दोनों से नौ अंक पीछे हैं लेकिन दिल्ली टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करके फिर शीर्ष पर आ सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों में मुरली विजय 12वें स्थान पर हैं जबकि कप्तान विराट कोहली एक पायदान चढकर 16वें स्थान पर आ गए हैं। शिखर धवन एक पायदान चढकर 32वें स्थान पर आ गए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 10 पायदान चढकर 92वें स्थान पर पहुंच गए। जेपी डुमिनी तीन पायदान चढकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

हरफनमौलाओं की रैंकिंग में मिशेल स्टार्क कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गए। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया 109 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। भारतीय टीम दिल्ली में चौथा टेस्ट जीत लेती है तो उसके 110 अंक हो जाएंगे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका उससे सिर्फ चार अंक आगे होगा जबकि आस्ट्रेलिया तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर खिसक जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आर. अश्विन, एबी डिविलियर्स, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, Australia, S. Africa, Pakistan, JP Dumini, Michel Stark
OUTLOOK 30 November, 2015
Advertisement