Advertisement
28 February 2021

पिच आलोचकों से अश्विन का सवाल, पूछा- अच्छी पिच की परिभाषा समझाएं

FILE PHOTO

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दो दिन में ही समाप्त होने के बाद पिच की आलोचना करने वालों को दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने करारा जवाब दिया है और साथ ही सवाल उठाया है कि अच्छी  पिच की परिभाषा क्या है यह समझाएं।

अश्विन ने शनिवार को वर्चुअल  संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ मैच के बाद कई लोगों ने मुझसे मैसेज कर कहा कि यह केवल दो दिन में ही समाप्त हो गया। मैं उन लोगों से सवाल करना चाहता हूं कि गुलाबी गेंद से खेले गए उन सभी तीन टेस्ट मैचों के बारे में वे क्या कहेंगे जो भारत ने खेले और उन सभी का परिणाम केवल तीन दिन के भीतर ही आ गया। ऐसे लोग केवल पिच को लेकर अपनी राय व्यक्त कर देते हैं। इन लोगों ने संभवत: गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच नहीं खेले हैं इसलिए इन्हें ऐसे टेस्ट मैच का अंदाजा नहीं है।”

ऑफ स्पिनर ने कहा, “ मेरी पूरी नाराजगी इस बात को लेकर है कि जो लोग पिच की आलोचना कर रहे हैं ऐसे लोग उस समय पिच को लेकर चुप रहते हैं जब हम मैच हारते हैं। किसी भी मैच में गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी कर मैच को जीतना चाहते हैं जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ना होता है। इसको लेकर कोई सवाल नहीं है। बेहतर पिच कैसे बनाई जाती है इसे कौन परिभाषित कर सकता है। मैच के पहले दिन गेंद स्विंग करे उसके बाद बेहतर बल्लेबाजी हो और अंतिम दो दिनो में गेंद स्पिन करे। इन नियमों को कौन बनाता है, हमें इन सबसे ऊपर उठना होगा। ”

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा, “ मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऐसी पिचों से कोई परेशानी है। वे बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जाे मैदान के बाहर बैठकर चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी पिच की आलोचना करें। हमने अपने किसी भी विदेशी दौरे में पिच को लेकर कभी कुछ नहीं कहा।”

अश्विन ने पिच की आलोचना करने वालों से सवाल करते हुए कहा, “ आप पिच को लेकर बार-बार हमसे ही क्यों सवाल करते हैं। क्या ऐसा कभी हुआ है कि हम किसी देश के दौरे पर गए हों और वहां पिच को लेकर ऐसे सवाल खड़े किए गए हों। हमारे देश की मीडिया में हर जगह यह मुद्दा छाया हुआ है।”

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 112 जबकि दूसरी पारी में केवल 81 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। भारत ने अपने स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और अश्विन के शानदार प्रदर्शन के दम पर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 28 February, 2021
Advertisement