Advertisement
10 September 2025

एशिया कप: भारत ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा, गेंदबाज़ों ने मचाया कहर

एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए इस मैच में यूएई की पूरी टीम मात्र 57 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों का जलवा ऐसा रहा कि विपक्षी टीम 14वें ओवर तक टिक भी नहीं पाई। इसके जवाब में भारत ने लक्ष्य को महज़ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया।

भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही यूएई पर दबाव बनाया। लगातार विकेट गिरते रहे और यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

तेज़ गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाया, वहीं स्पिनर्स ने भी बीच के ओवरों में रन बनाने के सारे रास्ते बंद कर दिए। नतीजा यह हुआ कि यूएई का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका।

Advertisement

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 7 रन देकर 4 विकेट और शिवम दुबे ने 4 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। यूएई का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका।

57 रनों का छोटा लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (30 रन, 16 गेंद) ने तेज़ी से रन बनाए। 

हालांकि भारत को अभिषेक के रूप में एक शुरुआती झटका लगा, लेकिन तब तक काम हो चुका था। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने बिना दबाव लिए रन बटोरे। भारत ने 60 रन बनाते हुए महज़ 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।

भारत की इस बड़ी जीत ने टीम को अंक तालिका में न केवल मज़बूत स्थिति दिलाई बल्कि नेट रन रेट को भी बहुत सुधार दिया। छोटे लक्ष्य को तेज़ी से हासिल करने से टीम इंडिया को आगामी मैचों में फायदा मिल सकता है।

भारत के लिए यह मुकाबला आसान रहा, लेकिन टीम प्रबंधन आने वाले बड़े मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र रखेगा। यूएई के खिलाफ़ बड़ी जीत का आत्मविश्वास निश्चित तौर पर अगले मुकाबलों में काम आएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs UAE, asia cup 2025, kuldeep yadav
OUTLOOK 10 September, 2025
Advertisement