Advertisement
29 March 2017

आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को स्तरहीन और अहंकारी कहा

PTI

आस्ट्रेलियाई अखबारों ने कोहली की इस बयान के लिये काफी आलोचना की है कि अब आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों को वह दोस्त नहीं मानते।

आस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बात के लिये भी कोहली को आड़े हाथों लिया कि उन्होंने श्रृंखला खत्म होने के बाद साथ में बीयर पीने के आस्ट्रेलियाई टीम के न्यौते को भी ठुकरा दिया।

सिडनी के डेली टेलीग्राफ ने कोहली को अहंकारी बताते हुए कहा , विराट कोहली को श्रृंखला के बाद हाथ मिलाने पड़े लेकिन उसने बच्चों की तरह बर्ताव किया।

Advertisement

एक अन्य शीर्षक में कहा गया , बीयरगेट : कोहली का नया स्तरहीन कारनामा।

द आस्ट्रेलियन के पीटर लालोर ने कहा , भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह श्रृंखला बेहद खराब माहौल में खेली गई और इसकी पुष्टि तब हो गई जब दोनों टीमों के साथ में बीयर पीने के न्यौते को भारतीय टीम ने ठुकरा दिया।

उन्होंने स्टीव स्मिथ के रवैये से कोहली की तुलना की। स्मिथ ने श्रृंखला के दौरान भावनाओं में बहने के लिये माफी मांग ली थी।

हेराल्ड सन के रसेल गूड ने कहा , विराट कोहली को सिर्फ सॉरी कहना था। स्टीव स्मिथ ने कह दिया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Australian media, launched, scathing attack, Virat Kohli, "classless" and "egomaniac", no-longer-friends comment
OUTLOOK 29 March, 2017
Advertisement