Advertisement
22 December 2018

स्मिथ ने स्वीकारा- मेरे पास बॉल टैम्परिंग रोकने का मौका था

File Photo

इस साल मार्च में केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनके पास इस घटना को रोकने का मौका था लेकिन वह अनजान बनते हुए आगे बढ़ गए। इस विवाद में स्मिथ के साथ डेविड वॉर्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी प्रतिबंध लगाया था। स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध है। बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है।

स्मिथ ने कहा, ‘मैं इस बारे में जानना नहीं चाहता था इसलिए आगे बढ़ गया। यह मेरे पास मौका था जब मैं इस तरह की कुछ चीज होने से रोक सकता था। ड्रेसिंग रूम में मैं कुछ अनदेखा कर चला गया। तब मेरे पास इसे रोकने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं किया। यह मेरे नेतृत्व की विफलता थी।’

उन्होंने कहा, ‘उस समय कुछ होना था और मैं उसे रोक सकता था न कि यह कहकर आगे बढ़ना था कि मुझे इस बारे में जानना नहीं है। यह मेरी गलती थी और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।’ हालांकि, वे अपनी उस बात पर अब भी कायम हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ड्रैसिंग रूम में पहली बार ऐसा किया है या होता हुए देखा।

Advertisement

स्मिथ ने प्रतिबंध लगने के बाद यह बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘जहां तक मैं जानता हूं, ऐसा पहली बार हुआ था। मैं इस बात पर कुछ नहीं कह सकता कि दूसरी टीम क्या कर रही है। आप जो भी मैच खेलते हैं तो चाहते हैं कि गेंद मूव हो, लेकिन आप सही तरीके से इसे करना चाहते हैं।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Australia, former captain, steve smith, ball tampering
OUTLOOK 22 December, 2018
Advertisement