NZ vs AUS, T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि कीवी टीम ने चोटिल डेवॉन कॉनवे की जगह टिम सिफर्ट को मौका दिया है।
अब तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कुल 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 9 मैच और कीवी टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी। पिछले रिकॉर्ड को देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है।
ये है न्यूजीलैंड की टीम
मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट।
ये है आस्ट्रेलिया की टीम
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।