Advertisement
27 December 2016

बारिश के खलल के बीच अजहर अली का शतक

गूगल

बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त घोषित किए जाने तक पाकिस्तान ने छह विकेट पर 310 रन बनाए लिए थे। अजहर 139 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मोहम्मद आमिर छह चौकों की मदद से 23 गेंद में 28 रन की तेज पारी खेलकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे हैं।

अपने 56वें टेस्ट में खेल रहे अजहर के करियर का यह 12वां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है। उन्होंने फाइन लेग पर दो रन के साथ 338 मिनट में 218 गेंद में शतक पूरा किया और पाकिस्तान की ओर से साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की। वह अब तक 1089 रन के साथ साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

पाकिस्तान ने सुबह के सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। अजहर और असद शाफिक (50) ने सुबह के सत्र में आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। शाफिक हालांकि दूसरे सत्र में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद जैकसन बर्ड की गेंद पर कप्तान स्टीवन स्मिथ को स्लिप में पारी का तीसरा कैच दे बैठे जिससे अजहर के साथ उनकी 115 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ। उन्होंने अपने 18वें टेस्ट शतक के दौरान 123 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे।

Advertisement

जोस हेजलवुड ने इसके बाद सरफराज अहमद (10) को पहली स्लिप में मैट रेनशा के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को छठा झटका दिया। इससे पूर्व पहले सत्र के बीच में हल्की बारिश के कारण खिलाडि़यों को कुछ समय के लिए ड्रेसिंग रूम वापस लौटना पड़ा लेकिन इसके बाद खेल दोबारा शुरू हो गया जिसे लंच से पहले एक बार फिर रोकना पड़ा।

लंच के दौरान बारिश तेज हो गई और चाय तक कोई खेल नहीं हो पाया। तीसरे सत्र में खेल फिर शुरू हुआ लेकिन बारिश के कारण एक बार फिर दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। कल भी बारिश के कारण चाय के बाद का खेल नहीं हो पाया था।

एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Opening batsman, Azhar Ali, Pakistan, rain-hit second day, second cricket Test, Australia, सलामी बल्लेबाज, अजहर अली, पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट मैच, आस्ट्रेलिया
OUTLOOK 27 December, 2016
Advertisement