Advertisement
18 October 2021

शाकिब अल हसन ने टी20 में रचा इतिहास, तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप मैच के दौरान लसिथ मलिंगा के 107 विकेटों को पीछे छोड़ दिया।

शाकिब अपने देश के अब तक के सबसे महान क्रिकेटर हैं उन्होंने चार ओवरों में 2/17 के आंकड़े के साथ श्रीलंका के महान टी 20 अंतर्राष्ट्रीय विकेटों की संख्या को पार कर गए।

शाकिब के पास अब 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलों में 108 विकेट हैं और वह इस प्रारूप में 100 विकेट और 1000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर भी हैं।

Advertisement

उस दिन उन्होंने पहले रिची बेरिंगटन को को पीछे छोड़ते हुए मलिंगा की बराबरी की और माइकल लीस्क के विकेट के साथ उनसे आगे निकल गए।

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं, जिनके नाम 99 विकेट हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan, highest wicket-taker in T20 Internationals, T20 International wickets, बांग्लादेश, क्रिकेट, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
OUTLOOK 18 October, 2021
Advertisement