Advertisement
19 March 2015

विश्व कपः बांग्लादेश को जीत के लिए 303 रन की चुनौती

पीटीआइ

भारतीय टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का महेंद्र सिंह धोनी का फैसला मैच के पहले हिस्से में गलत होता नजर आया जब महज 115 रन बनाते-बनाते भारत ने शिखर धवन, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे तीन धुरंधर बल्लेबाज खो दिए। हालांकि एक छोड़ पर रोहित शर्मा और दूसरे पर सुरेश रैना ने इसके बाद कमान संभाली। रोहित ने इस विश्‍व कप का अपना पहला शतक बनाया और 126 गेंदों में 137 रनों की शानदार पारी खेली। रैना ने महज 57 गेंदों पर 65 रन बना डाले। इन दोनों ने सफलतापूर्वक भारत का स्कोर 44वें ओवर में 237 रन पहुंचा दिया। इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने का काम रोहित ने जारी रखा और अगले तीन ओवर में भारत ने 36 रन और जोड़ दिए। रोहित शर्मा 273 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद धोनी के साथ मिलकर रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और जडेजा ने सिर्फ 10 गेंदों पर 23 रनों की तूफानी पारी खेली। धोनी छह रन बनाकर 296 के स्कोर पर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से तस्किन अहमद ने तीन विकेट लिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: क्रिकेट, विश्वकप, भारत, बांग्लादेश, क्वार्टरफाइनल
OUTLOOK 19 March, 2015
Advertisement