Advertisement
10 March 2018

शमी का कॉन्ट्रैक्ट रोकने पर चेतन चौहान ने BCCI से जताई नाराजगी

File Photo

पत्नी के आरोपों की वजह से विवादों में आए मोहम्मद शमी का बीसीसीआई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट रोकने पर पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार के मंत्री चेतन चौहान ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि शमी पर लगे आरोपों का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है और बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों का अनुसरण करना चाहिए।


पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मोहम्मद शमी पर लगे आरोप निजी मामला है। सुप्रीम कोर्ट शीर्ष कानूनी संस्था है और बीसीसीआई को किसी तरह के टकराव से बचना चाहिए। प्रशासनिक कमेटी को खिलाड़ियों से बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करनी थी। इसमें शमी का भी नाम शामिल था, लेकिन कमेेटी ने यह कहते हुए शमी का कॉन्ट्रेक्ट रोक दिया कि पहले वह शमी पर लगे इन आरोपों की जांच करेगी और इसके बाद ही वह शमी के कॉन्ट्रैक्ट पर कोई निर्णय लेगी। शमी का हाल में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में बेहतर प्रदर्शन रहा था। भारत की एकमात्र टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभायी थी। शमी ने मैच की दूसरी पारी में 28 रन देकर पांच विकेट लिये थे।  

Advertisement


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा, सु्प्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया न कि सुझाव। इसलिए बीसीसीआई को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का पालन करना चाहिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की सबसे शीर्ष कानूनी संस्था है।

बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पति पर घरेलू हिंसा, आपराधिक धमकी और जहर के साथ नुकसान पहुंचाने,  हत्या करने के प्रयास का आरोप दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 498 ए 323, 307, 376, 506, 328,34 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BCCI, Lodha committee, sahmi, chetan chauhan, displeasure
OUTLOOK 10 March, 2018
Advertisement