बीसीसीआई ने रैना-जडेजा को दी क्लीन चिट
इन खिलाड़ियों में भारतीय टीम के सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा तथा वेस्ट इंडीज के ड्वेन ब्रावो पर रिश्वत लेने का आरोप था। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं।
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर से जब मोदी द्वारा जून 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को लिखी गई चिट्ठी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मोदी की चिट्ठी में भारत के दो क्रिकेटर तथा वेस्ट इंडीज के एक क्रिकेटर को 20 करोड़ रुपये नकद और तोहफों के रूप में दिए जाने का जिक्र किया गया था।
ठाकुर ने कहा, ‘ललित मोदी ने आईसीसी को चिट्ठी लिखी थी इसलिए उन्होंने इस चिट्ठी की जानकारी बीसीसीआई को भी दी थी। तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं और इसलिए यह मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकार क्षेत्र में आता है। आईसीसी से इनके बारे में और कोई सूचना नहीं है इसलिए हमने भी उन खिलाड़ियों को क्लीन चिट दे दी है।’