Advertisement
09 December 2022

श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीसीसीआई ने जारी किया सीरीज का शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीई) ने भारत की आगामी घरेलू श्रृंखला के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। हालांकि, अभी टीम का चयन नहीं किया गया है। गौरतलब है कि बीसीसीआई को बांग्लादेश के साथ चल रही श्रृंखला को नज़र में रखते हुए टीम का चयन करना होगा।

10 अक्टूबर 2023 भारत में शुरू हो रहे एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप को मद्देनज़र रखते हुए बीसीसीआई ने आगामी श्रृंखला का कार्यक्रम रखा है। बता दें कि बीसीसीआई ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आगामी घरेलू श्रृंखला के कार्यक्रम की घोषणा की है।

भारत श्रीलंका के साथ 3 जनवरी से 15 तक 3 ट्वेंटी और 3 एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेलेगा। वही दूसरी तरफ़, न्यूजीलैंड के साथ 18 जनवरी से 1 फरवरी तक 3 टी20 और 3 एकदिवसीय मैच खेलेगा। तो वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट और 3 एक दिवसीय मैच खेलेगा।

Advertisement

दूसरी तरफ़ बांग्लादेश के साथ चल रही श्रृंखला में भारत 2-0 पीछे है । बांग्लादेश ने भारत को पहले मैच में एक विकेट से हराया था तो दूसरे मैच में भारत को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, BCCI, Srilanka, Australia, Newzeland
OUTLOOK 09 December, 2022
Advertisement