Advertisement
25 April 2017

चैंपियंस ट्राफी की भागीदारी खतरे में, बीसीसीआई ने 10 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव ठुकराया

google

इधर बीसीसीआई ने अभी तक चैम्पियंस ट्राफी के लिये टीम का ऐलान भी नहीं किया है। जिसकी आखिरी तारीख आज है। प्रस्‍ताव ठुकराने के बाद भारतीय टीम के टूर्नामेंट में भाग लेने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।

आईसीसी का संविधान हालांकि कुछ परिस्थितियों में देशों को बाद में टीम का ऐलान करने की अनुमति भी देता है।

दुबई में मौजूद बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने कहा, आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने हमें नये वित्तीय मॉडल में 10 करोड़ डॉलर अतिरिक्त देने की पेशकश की थी। उन्होंने हमें समय सीमा भी दी है लेकिन हम इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने जा रहे।

Advertisement

यह पूछने पर कि प्रस्ताव को एकसिरे से खारिज क्यों किया गया, अधिकारी ने कहा कि मनोहर और बीसीसीआई के बीच आपसी विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा, यह प्रस्ताव मनोहर ने रखा है। वह चेयरमैन है लेकिन वह तय नहीं कर सकते कि किसको क्या मिलना चाहिये। यह सदस्य तय करते हैं। हम सभी देशों के साथ फार्मूले पर काम कर रहे हैं। मनोहर तय नहीं करेंगे कि बीसीसीआई को क्या मिलना चाहिये।

प्रस्तावित राजस्व मॉडल पर आईसीसी और बीसीसीआई की ठनी हुई है क्योंकि इसमें भारत का हिस्सा कम किया जा रहा है। मौजूदा राजस्व वितरण मॉडल में बीसीसीआई को आईसीसी से 57 करोड़ 90 लाख डॉलर मिलते हैं।

मनोहर के प्रस्ताव को अगर आईसीसी पारित कर देती है तो बीसीसीआई का हिस्सा 29 करोड़ डॉलर रह जायेगा जिसे प्रशासकों की समिति भी मंजूर नहीं करेगी।

विक्रम लिमये ने आईसीसी बोर्ड की पिछली बोर्ड बैठक में मॉडल का विरोध किया था। यह पूछने पर कि इस मसले पर बीसीसीआई का पक्ष क्या होगा, अधिकारी ने कहा, मान लीजिये कि बीसीसीआई को 500 रूपये मिल रहे हैं और दूसरों को 100 रूपये मिल रहे हैं। अब इन सदस्य देशों को भी 200 रूपये की पेशकश की जा रही है। मनोहर उनका हिस्सा बढाने के लिये बीसीसीआई का हिस्सा 300 रूपये करना चाहते हैं।

यह पूछने पर कि इसका हल क्या है, उन्होंने कहा, हम सदस्य देशों को आश्वासन दे रहे हैं कि हमारा हिस्सा 500 भी रहा तो हम ऐसा मॉडल बनायेंगे कि उनकी आय बढ़कर 200 हो जाये। हम पर भरोसा रखें कि हम राजस्व बढाने वाला मॉडल लेकर आयेंगे।

अधिकारी ने कहा, मुझे एक बात बताओ कि अगर हम टीम पांच मई को भी घोषित करते हैं तो क्या आईसीसी हमें खेलने से रोकेगा। हमारे पास टीम तय है और नाम का ऐलान करना औपचारिकता मात्र है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बीसीसीआई, आईसीसी, क्रिकेट, विराट कोहली, virat kohli, ICC, BCCI, cricket
OUTLOOK 25 April, 2017
Advertisement