बीसीसीआई ने दिया झटका, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे रैना और युसूफ
क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना और युसूफ पठान को बीसीसीआई ने साफ कहा है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बाहर से कोई भी खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगा और केवल तमिलनाडु के खिलाड़ी ही इस लीग में खेल सकते है। बता दें कि सुरेश रैना और युसूफ पठान ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा जताई थी।
खिलाड़ियों ने तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन से किया था करार
गौरतलब है कि सुरेश रैना, युसूफ पठान समेत 88 खिलाड़ियों ने तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन से करार किया था। करार के अंतर्गत उन्हें तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिलने की बात कही गई थी। बता दें कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने इस साल एक नया नियम बनाया था, जिसके अंतर्गत दूसरे राज्य के खिलाड़ी अगर टीएनपीएल की टीमों से करार करते है, तो उन्हें इस लीग में खेलने का मौका दिया जाएगा।
बीसीसीआई ने मांगा जवाब
बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा है, कि उन्होंने कैसे बाहर के खिलाड़ियों को अपनी लीग में शामिल करने का आमंत्रण भेजा।