Advertisement
27 April 2017

चैंपियंस ट्राफी: बीसीसीआई जल्‍द करेगी टीम का ऐलान

google

बीसीसीआई की आईसीसी से राजस्‍व को लेकर कुछ तकरार चल रही थी इसको देखते हुए क्रिकेट जगत में इस बार टीम इंडिया के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने के कयास लगाए जा रहे थे

बीसीसीआई ने संचालन से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 25 अप्रैल तक टीमें घोषित करने की समय सीमा चूकने का कारण आईसीसी को दे दिया है। साथ ही यह भी कह दिया है कि हम जल्दी ही टीम इंडिया की घोषणा कर देंगे।

इंग्लैंड में एक जून से शुरू होने जा रही 8 देशों की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को छोड़कर बाकी सभी सात देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।

Advertisement

गौर हो कि राजस्‍व फायदे में भागीदारी को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच तकरार चल रही है।  बीसीसीआई को तब बड़ा झटका लगा जब दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की बोर्ड बैठक के दौरान संचालन ढांचे और राजस्व मॉडल पर हुए मतदान में बुरी तरह हार गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बीसीसीआई, आईसीसी, क्रिकेट, cricket, champions trophy, icc, bcci
OUTLOOK 27 April, 2017
Advertisement