Advertisement
02 June 2016

बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की स्वीकृति देने की तैयारी में

google

मीडिया के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट अब आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में विदेशी लीग में खेल सकती हैं, बशर्ते उनके अनुबंध को बीसीसीआई से स्वीकृति मिले। बीसीसीआई की महिला क्रिकेट समिति की बैठक के दौरान फैसला किया गया, जिससे भारतीय खिलाड़ियों के आस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग और इंग्लैंड में महिला सुपर लीग में खेलने का रास्ता साफ हो सकता है।

हालांकि 30 जुलाई से 14 अगस्त तक होने वाली पहली डब्ल्यूएसएल के लिए बीसीसीआई की घोषणा संभवत: देर से हुई है। खिलाड़ियों को स्वीकृति देने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जब सभी पूर्ण सदस्यों को पत्र भेजा था तब तक बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया था। ईसीबी ने आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से कुल 18 विदेशी खिलाडि़यों से अनुबंध किया है और टीमों की अंतिम सूची अप्रैल में ही जारी कर दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय महिला क्रिकेटर, बीसीसीआई, बिग बैश लीग, मिताली राज, झूलन गोस्‍वामी, bcci, indian woman cricketer, big bash league, mitali raj, jhulan goswami
OUTLOOK 02 June, 2016
Advertisement