अब दिखेगा महिला आइपीएल टी-20 का रोमांच, बीसीसीआई कराएगा मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर महिला टी-20 मैच कराने जा रहा है। यह मैच आइपीएल प्ले ऑफ से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) की सदस्य डायना एदुल्जी ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई महिला खिलाड़ियों को भी आइपीएल की तरह टी-20 मैच आयोजित करना चाहता है, ताकि उन्हें टी-20 मैच का अनुभव मिल सके।
उन्होंने बताया, “यह एक अच्छी पहल है। हम चाहते थे कि महिला खिलाड़ियों को भी टी-20 का अनुभव मिले। अगर भविष्य में इस तरह का आइपीएल होता है तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा।”
महिला टी-20 टूर्नामेंट में दो टीमें होंगी और कुल 30 खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगी, जिनमें 20 भारतीय 10 विदेशी खिलाड़ी होंगी। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में चार-चार विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगी। बता दें कि मौजूदा आइपीएल का पहला प्ले ऑफ 22 मई को होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उससे पहले ही बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है।