Advertisement
30 March 2017

आईपीएल शुरू होने से पहले मैच फंड जारी करेगा बीसीसीआई

गूगल

हर राज्य संघ को आईपीएल के हर मैच की मेजबानी के लिये 60 लाख रूपये मिलते हैं। इसमें से 30 लाख रूपये आईपीएल फ्रेंचाइजी मैच से पहले देती है जबकि बीसीसीआई अपने हिस्से की रकम लीग खत्म होने के दो सप्ताह बाद चुकाता रहा है।

सीओए ने दस राज्य संघों के अधिकारियों से मुलाकात के बाद तय किया कि बीसीसीआई का हिस्सा भी आईपीएल सत्र की शुरूआत से पहले दिया जायेगा। एक प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, हमें पूरी रकम हर केंद्र पर पहले मैच से पूर्व ही मिल जायेगी। सीओए ने हमारे सुझाव सुने और कहा कि इस सत्र से पूरी रकम हर राज्य ईकाई को उसके पहले मैच से पूर्व दी जायेगी।

दस राज्य संघों (दिल्ली, कर्नाटक, मुंबई, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, सौराष्ट्र, मध्यप्रदेश) के प्रतिनिधियों ने सीओए से मुलाकात की थी। आज के फैसले के बाद कोलकाता, दिल्ली और बेंगलूरु को चार करोड़ 20 लाख रूपये (सात मैचों के लिये प्रति मैच 60 लाख रुपये) मिलेंगे। कानपुर में दो मैचों की मेजबानी कर रहे यूपीसीए को एक करोड़ 20 लाख रुपये दिये जायेंगे।

Advertisement

इस बैठक में विनोद राय और डायना एडुल्जी मौजूद थे जबकि रामचंद्र गुहा और विक्रम लिमये नहीं थे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IPL payment method, Committee of Administrators, match funds
OUTLOOK 30 March, 2017
Advertisement