Advertisement
10 August 2017

बीसीसीआई ने टीम सिलेक्टर्स के लिए किया 15-15 लाख रुपये का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष और महिला टीमों के शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को 15-15 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह फैसला प्रशासकों की समिति (सीओए) और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में लिया गया।

सीओए की सदस्य डायना ईडुलजी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "पुरुष और महिला टीमों के चयनकर्ताओं को टीमों के शानदार प्रदर्शन के 15 -15 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।" चयनकर्ताओं को 15 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने के संबंध में ईडुलजी ने कहा, "उन्हें अच्छी टीमों का चयन करने का पुरस्कार मिला है."

ईडुलजी ने विश्व कप में महिला टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए महिला चयनकर्ताओं को पुरस्कृत करने का मसला उठाया था लेकिन बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने सुझाव दिया कि अगर महिला चयनकर्ताओं को पुरस्कार दिया जाता है तो फिर पुरुषों को भी इनाम मिलना चाहिए। इसके पीछे तर्क था कि पुरुष और महिला दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में उप-विजेता रही हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि पुरुष टीम ने पिछले दो वर्षों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वह लगातार आठ टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंची। वहीं महिला टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BCCI, reward, men's and women's selectors, with Rs 15 lakh each for teams
OUTLOOK 10 August, 2017
Advertisement