27 April 2015
ठाकुर पर कार्रवाई नहीं करेगा बीसीसीआई
मीडिया रपटों में रविवार को दावा किया गया था कि आईसीसी ने इस बारे में बीसीसीआई को पत्र लिखा है कि ठाकुर को कथित सटोरिये करण गिलहोत्रा के साथ देखा गया। ठाकुर ने इस मसले पर कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया रपटों में कहा गया कि आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने पत्र में कहा है कि ठाकुर को गिलहोत्रा के साथ देखा गया। बीसीसीआई सदस्यों ने इस मसले को तवज्जो नहीं दी है और उनका मानना है कि यह आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का किया-धरा है।
कार्यसमिति के एक सदस्य ने कहा, सभी को पता है कि आईसीसी कौन चला रहा है। श्रीनिवासन ठाकुर की छवि खराब करने की कोशिश में हैं। कार्यसमिति की बैठक में इस पर कोई बात नहीं की गई। हम सभी अनौपचारिक रूप से मानते हैं कि इसके पीछे श्रीनिवासन का हाथ है। यह पूछने पर कि क्या डालमिया इस पत्र पर कोई कार्रवाई करेंगे, सूत्र ने ना में जवाब दिया।