Advertisement
21 March 2017

ईसीबी की खिलाडि़यों को सलाह, साहसी बनो और रोमांचक क्रिकेट खेलो

फाइल फोटो-पीटीआई

ईसीबी निचले स्तर पर खिलाडि़यों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिये कदम उठा रहा है। पिछले पांच साल में निचले स्तर की क्रिकेट में खास प्रगति नहीं हुई है और इस संबंध में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की भूमिका अहम मानी जा रही है।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टाम हैरिसन ने कहा कि इंग्लैंड के क्रिकेटर और उसके क्रिकेट निदेशक व पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस समझते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है।

उन्होंने कहा, स्ट्रॉस और इंग्लैंड टीम को साहसिक क्रिकेट खेलने की अपनी जिम्मेदारी के बारे अच्छी तरह से पता है। खिलाड़ी जब भी मैदान पर जाते हैं तो रोमांचक क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता उनसे जुड़ी होती हैं।

Advertisement

हैरिसन ने कहा, जो रूट और इयोन मोर्गन भावी पीढ़ी को खेल से जोड़ने और दर्शकों के लिये रोमांचक क्रिकेट खेलने की अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड हार भी जाता है लेकिन टीम चुनौती पेश करती है तो लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रहेगी।

हैरिसन ने कहा, यह सोची समझी रणनीति है। यह हर समय नहीं चल पाएगी लेकिन हम समझते हैं कि यदि आप अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करते तो एक बुरे दिने के लिये आपको माफ कर दिया जाएगा।

एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: England, new Test captain, Joe Root, Eoin Morgan, ECB
OUTLOOK 21 March, 2017
Advertisement