22 March 2017
कोहली की ट्रंप से तुलना पर बिग बी ने आस्ट्रेलियाई मीडिया की खिल्ली उड़ायी
डेली टेलीग्राफ ने मंगलवार को कोहली की तुलना ट्रंप से की थी। उसने लिखा था, कोहली विश्व खेलों के डोनाल्ड ट्रंप बन गये हैं।
इस पर 74 वर्षीय बच्चन ने ट्वीट किया, आस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को खेलों का डोनाल्ड ट्रंप बताया है। आस्ट्रेलियाई मीडिया का यह स्वीकार करने के लिये आभार कि वह विजेता है और अव्वल है।
कोहली ने रांची टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों पर भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था। आस्ट्रेलियाई दैनिक ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि कोहली ने कप्तान स्टीव स्मिथ और आस्ट्रेलियाई टीम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था लेकिन इस पर माफी मांगने या ठोस सबूत पेश करने से इन्कार कर दिया था।
भाषा