Advertisement
29 December 2016

ब्रूम के शतक से न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे और श्रृंखला जीती

गूगल

ब्रूम के नाबाद 109 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश ने 23वें ओवर तक एक विकेट पर 104 रन बना लिये थे लेकिन पूरी टीम 43वें ओवर में 184 रन पर आउट हो गई। उसके आखिरी नौ विकेट 80 रन के भीतर गिर गए।

पहला मैच न्यूजीलैंड ने 77 रन से जीता था। आखिरी मैच शनिवार को नेल्सन में खेला जायेगा।

न्यूजीलैंड के लिये कप्तान और अनियमित स्पिनर केन विलियमसन ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये। इससे पहले इमरूल कायेस (59), तमीम इकबाल और शब्बीर रहमान ने बांग्लादेश को अच्छी शुरूआत दी थी।

Advertisement

इन तीनों के आउट होने के बाद बांग्लादेशी पारी का पतन शुरू हो गया। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिये ब्रूम के अलावा ल्यूक रोंची (35) ने उल्लेखनीय पारी खेली। उन्होंने ब्रूम के साथ छठे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी की थी।

बांग्लादेश के लिये मुर्तजा ने 49 रन देकर तीन विकेट लिये।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Neil Broom, maiden century, Kane Williamson, New Zealand, 67-run victory, Bangladesh
OUTLOOK 29 December, 2016
Advertisement