Advertisement
03 August 2017

50वें टेस्ट में शतक बनाकर पुजारा ने रचा इतिहास, जानिए कौन सा रिकॉर्ड किया अपने नाम

कोलंबो टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है। चेतेश्वर पुजारा 128 और रहाणे 103 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पुजारा के करियर का ये 50वां टेस्ट था जिसमें उन्होंने अपने करियर का 13वां शतक बनाया। पुजारा ने 164 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। 

इसी के साथ पुजारा अपने 50वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के 36वें बल्लेबाज बन गए हैं। शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ उन्होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 4000 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया। 4000 क्लब में शामिल होने के साथ ही पुजारा ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की भी बराबरी कर ली। दोनों ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी 84वीं पारी में 4000 का आंकड़े को हासिल किया। पुजारा ये उपलब्धि हासिल करने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज हैं. भारत के लिए सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने के मामले में पुजारा चौथे नंबर पर हैं। साथ ही उन्होंने विराट कोहली (52 टेस्ट) और सचिन (58 टेस्ट) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बनें पुजारा

Advertisement

वहीं पुजारा अपने 50वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले रोहन कन्हाई, बिल लॉरी, मार्क टेलर और अजहर अली के बाद दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा से पहले तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने 50 टेस्ट से पहले 4000 रन पूरे किए थे। इस मामले में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग पहले स्थान पर हैं। सहवाग ने 48 टेस्ट की 79 पारी में 4000 के रनों के आंकड़े को छुआ दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर का नंबर है, जिन्होंने 43 मैच की 81 पारी में इस मुकाम को हासिल किया था। वहीं द्रविड़ को 4000 क्लब में पहुंचने के लिए 48 मैच और 84 पारी का इंतजार करना पड़ा।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन के नाम है। उन्होंने सिर्फ 31 टेस्ट की 48 पारी में 4000 रन बनाए थे। पुजारा ने 7 साल पहले 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में अपने टेस्ट करिय की शुरुआत की। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 52 से ज्यादा का है, जो कप्तान कोहली के औसत से भी अधिक है।

रहाणे ने जड़ा करियर का 9वां शतक

पुजारा के अलावा दूसरे टेस्ट में रहाणे ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए शतक बनाया। ये के टेस्ट करियर का नौवां शतक रहा। इस शतक की खास बात ये है कि इन 9 में से छह शतक उन्होंने विदेश में बनाए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 168 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद हैं। शतक जमाने के लिए रहाणे ने 151 गेंदों का सामना किया और 12 चौके भी जमाए। श्रीलंका के खिलाफ रहाणे का ये दूसरा शतक रहा। श्रीलंका के पिछले दौरे पर यानि की 2015 में भी रहाणे ने कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान पर 126 रन की दमदार पारी खेली थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: virender sehwag, india srilanka series, cricket, r ashwin, ravindra jadeja, cheteshwar pujara, colombo, team india
OUTLOOK 03 August, 2017
Advertisement