Advertisement
18 June 2017

सीआईसी ने पीएमओ से पूछा, ‘टीम इंडिया के लिए ब्रिटिश काल का ‘लोगो’ क्यों?’

BCCI

आयोग ने पूछा क्या किसी ने गौर किया कि बीसीसीआई अब भी प्रतीकात्मक रूप से इस कोलोनियल विरासत से जुड़ा हुआ है? हमारी टीम अब भी इस लोगो के साथ खेलती है। सीआईसी ने सरकार से पूछा है कि वे इस लोगो को सच्चे भारतीय प्रतीक जैसे तिरंगा या चार शेर या अशोक के धर्म चक्र या किसी अन्य जिसका फैसला वह स्वयं करे, उससे क्यों नहीं बदल देती।

सूचना आयोग ने पूछा है कि 1857 में भारतीय स्वतंत्रता के पहले संघर्ष के बाद भारत के ऊपर अपने अधिकार को मजबूत करने के लिए ब्रिटिश शासकों ने वफादार भारतीय राजाओं को सम्मानित करने के लिए नाइटहुड का नया आर्डर शुरू किया। 1948 के बाद ऐसा कोई सम्मान नहीं दिया गया।

बता दें कि यह लोगो कोलोनियल रूल के दौरान ब्रिटिश अपने पसंदीदा राजाओं को दिया करते थे. आयोग ने कहा है कि बीसीसीआई का चिन्ह ब्रिटिश राज के स्टार ऑफ आर्डर की तरह है।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CIC, PMO, British-era, logo, r Team India
OUTLOOK 18 June, 2017
Advertisement