Advertisement
04 July 2016

हमारा मुख्य लक्ष्य अच्छी क्रिकेट खेलना है : कोहली

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, यह बेहतरीन स्थिति और मौका है कि टेस्ट टीम के रूप में हम खुद को चुनौती पेश करें और आकलन करें। ये महीने तय करेंगे कि आगामी वर्षों में हम टेस्ट टीम के रूप में कैसे खेलेंगे। टीम के मुख्य कोच के रूप में अनिल कुंबले की नियुक्ति की सराहना करते हुए भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि अब उनके पास ऐसा व्यक्ति है जो उन्हें बता सकता है कि विदेशों में टेस्ट मैच कैसे जीते जाते हैं। कुंबले की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, इससे हमें काफी फायदा मिलेगा कि अनिल भाई हमारे कोच हैं। उनकी मौजूदगी से गेंदबाजों को अधिक समर्थन मिलेगा। विशेषकर इसलिए कि वे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने देश के लिए इतने सारे मैच खेले हैं और पता है कि भारत और विदेश में जीत के लिए किस चीज की जरूरत होती है। कप्तान ने साथ ही बताया कि कुंबले कैसे टीम में ऊर्जा फूंकने वाला बदलाव लाए हैं। कोहली ने कहा, कल उन्होंने टीम गतिविधि (क्रिकेटरों ने वसुंधरा दास के ग्रुप के साथ ड्रम सर्कल) का आयोजन किया और इसमें मजा आया। यह हमारे लिए सरप्राइज था। अधिकांश समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की व्यस्तता के कारण हम टीम एकजुटता सत्र के बारे में भूल जाते हैं। उन्होंने कहा, इन सत्रों से भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलती है जो मैदान पर नजर आता है। यहां तक कि बैठक के लिए आए धोनी भाई हमारे साथ जुड़े और सत्र का लुत्फ उठाया। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की बल्लेबाजी सवालों में घेरे में है और केएल राहुल टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर मौजूद हैं लेकिन कोहली ने स्पष्ट किया कि बंगाल का खिलाड़ी विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद है।

कोहली ने कहा, केएल राहुल जब भी खेला है सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला है लेकिन जहां तक विकेटकीपिंग का सवाल है तो रिद्धिमान हमारी पहली पसंद है। उसकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है और हम उसका समर्थन कर रहे हैं। टेस्ट मैचों में जब मुश्किल मौकों का सवाल आता है तो आपको विशेषज्ञ विकेटकीपर की जरूरत होती है जो कैच अच्छी तरह पकड़ सके। कामचलाऊ विकेटकीपर के लिए ऐसे समय दिक्कत हो सकती है। अगर साहा चोटिल हुआ तो हम राहुल के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि ऐसी स्थिति में हमें अपने मध्यक्रम को भी मजबूत करना होगा। भारत के खिलाफ 4-0 का क्लीन स्वीप भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर जगह दिला देगा और कोहली से पूछा गया कि क्या यह उनके और टीम के लक्ष्य में शामिल है। कोहली ने कहा, हमारा लक्ष्य टेस्ट में नंबर एक बनना नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कोई टीम रैंकिंग के लिए खेलती है। मुख्य लक्ष्य अच्छा क्रिकेट खेलना है। अगर आप रैंकिंग में नंबर एक हैं और लंबे समय तक नहीं खेलते तो आप दूसरे नंबर पर खिसक सकते हैं और इस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता। हम सिर्फ अपने क्रिकेट को नियंत्रित कर सकते हैं। कोहली ने कहा कि बल्लेबाजों ने श्रृंखला के लिए कड़ी तैयारी की है जिसमें रिवर्स स्विंग से निपटना और स्वीप शाट खेलना भी शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian cricket team, Test season, Virat Kohli, Test team, West Indies, Anil Kumble भारतीय क्रिकेट टीम, टेस्ट सत्र, विराट कोहली, वेस्टइंडीज
OUTLOOK 04 July, 2016
Advertisement