Advertisement
30 March 2017

लोकेश राहुल की रैंकिंग में लंबी छलांग, ग्यारहवें स्थान पर पहुंचे

गूगल

कर्नाटक के इस 24 वर्षीय बल्लेबाज की रैंकिंग श्रृंखला से पहले 57वीं थी लेकिन चार टेस्ट मैचों में 64, 10, 90, 51, 67, 60 और नाबाद 51 के स्कोर के बाद उन्होंने 46 पायदान की छलांग लगाई। राहुल अब चेतेश्वर पुजारा (4) और विराट कोहली (5)  के बाद भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। पुजारा और कोहली को क्रमश: दो और एक पायदान का नुकसान हुआ है।

अजिंक्य रहाणे तीन पायदान चढकर 14वें स्थान पर है जबकि मुरली विजय चार पायदान गिरकर 34वें स्थान पर आ गए।

गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन शीर्ष दो स्थानों पर हैं जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 21वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। यादव ने चौथे टेस्ट में कुल पांच विकेट लिये।

Advertisement

हरफनमौलाओं की सूची में जडेजा अब अश्विन की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। जडेजा ने धर्मशाला में चार विकेट लिये और 63 रन बनाये। उन्हें प्लेयर आफ द सीरिज भी चुना गया।

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर बने हुए हैं और दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन उनसे 61 अंक पीछे हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India opener, Lokesh Rahul, two half-centuries, Dharamsala Test, Australia, ICC
OUTLOOK 30 March, 2017
Advertisement