Advertisement
20 April 2015

क्रिकेटः मैदान पर साथी खिलाड़ी से टकराने पर मौत

गूगल

इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने कूच बिहार ट्रॉफी में बंगाल की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। वह 2014 में जूनियर वर्ल्ड कप में भारत की 20 सदस्यीय अंडर-19 संभावित टीम में थे। इसके अलावा सी के नायडू राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बंगाल की अंडर 23 टीम के लिए खेल रहे थे। वह अंतिम एकादश का सदस्य नहीं थे और उस मैच में 12वें खिलाड़ी के तौर पर उतारे गए थे। वह ब्रेक पर गए रेलवे के रणजी ऑलराउंडर अर्नब नंदी की जगह फील्ड पर उतरे थे।


बंगाल ए के कोच जयदीप मुखर्जी ने बताया, 'केसरी कवर पर फील्डिंग कर रहे थे और ऊंचा कैच लेने के लिए दौड़ पड़े। बाएं हाथ के तेज बॉलर सौरभ मंडल भी कैच लेने दौड़े । दोनों आपस में टकरा गए।'  मंडल से टकराने के बाद केसरी के मुंह से खून निकला और वह बेहोश हो गए। बंगाल के पूर्व स्पिनर शिवसागर सिंह और बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार उनकी ओर दौड़े और होश में लाने की कोशिश की। शिव सागर ने उन्हें से मुंह से सीपीआर देने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने फिर से सांस ली। इसके बाद उन्हें नाइटिंगल नर्सिंग होम ले जाया गया। मुखर्जी ने बताया, 'उन्हें कोई बाहरी चोट नहीं लगी थी, लेकिन वह बेहोश हो गए।' उनका पार्थिव शरीर आज ईस्ट बंगाल टेंट में लाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: क्रिकेट, नॉकआउट टूर्नामेंट, भवानीपुर क्लब, अंकित केसरी, वेंटिलेटर, जयदीप मुखर्जी, सौरभ मंडल, खेल
OUTLOOK 20 April, 2015
Advertisement