Advertisement
15 April 2017

क्रिकेटर आंद्रे रसेल बॉलीवुड में शुरू करेंगे अपनी नयी पारी

गूगल

ब्रावो के गाने चैंपियन, जैगरबम और ट्रिप अभी बाकी है, भारत में सफल रहे थे।

लॉस एंजिलिस स्थित जैमिनी म्यूजिक ने 28 वर्षीय रसेल के पहले अलबम को प्रोड्यूस किया है। इसी कंपनी ने इस साल आये जस्टिन बीबर के हालिया अलबम सॉरी को भी प्रोड्यूस किया है।

एक बयान में रसल ने कहा, यह सच है कि मैं कला के क्षेत्र में संभावनायें तलाश रहा हूं। मैं इस साल अपना पहला अंतरराष्ट्रीय संगीत वीडियो लांच कर रहा हूं और इसका मुख्य फोकस भारत है और इसके बाद संभव है कि मैं बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय करूं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Indies, all-rounder, Andre Russell, Dwayne Bravo, debut, music and films
OUTLOOK 15 April, 2017
Advertisement