15 April 2017
क्रिकेटर आंद्रे रसेल बॉलीवुड में शुरू करेंगे अपनी नयी पारी
ब्रावो के गाने चैंपियन, जैगरबम और ट्रिप अभी बाकी है, भारत में सफल रहे थे।
लॉस एंजिलिस स्थित जैमिनी म्यूजिक ने 28 वर्षीय रसेल के पहले अलबम को प्रोड्यूस किया है। इसी कंपनी ने इस साल आये जस्टिन बीबर के हालिया अलबम सॉरी को भी प्रोड्यूस किया है।
एक बयान में रसल ने कहा, यह सच है कि मैं कला के क्षेत्र में संभावनायें तलाश रहा हूं। मैं इस साल अपना पहला अंतरराष्ट्रीय संगीत वीडियो लांच कर रहा हूं और इसका मुख्य फोकस भारत है और इसके बाद संभव है कि मैं बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय करूं।
भाषा