Advertisement
02 June 2017

गुहा की चिट्ठी से क्रिकेट जगत में हड़कंप, धोनी, गावस्कर, गांगुली, और कोहली पर लगाए गंभीर आरोप

FILE PHOTO

सीओए विनोद राय को लिखे खत में उन्‍होंने राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्‍कर पर हितों के टकराव की अनदेखी का आरोप लगाया है।

-इसमें कहा गया है कि सुनील गावस्‍कर का बीसीसीआई के साथ अनुबंध है लेकिन साथ में प्‍लेयर मैनेजमेंट कंपनी भी है।

-राहुल द्रविड़ आईपीएल की टीम दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कोच है और इसके साथ ही इंडिया ए, जूनियर टीम के भी कोच हैं।

Advertisement

-महेंद्र सिंह धोनी टेस्‍ट टीम से संन्‍यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी ग्रेड ए का अनुबंध है।

- उन्होंने कोच और यहां तक कि कमेंटेटर पैनल की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर विराट कोहली की 'वीटो शक्ति' पर सीधे सवाल उठाया है। इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि कुंबले और कोहली का विवाद वास्तविकता है।

अनिल कुंबले का टर्म बढ़ाया जाना चाहिए

रामचंद्र गुहा ने सीओए के चेयरमैन विनोद राय को लिखे अपने इस्तीफे में कहा कि अगर नियमों के हिसाब से चलें तो प्रदर्शन के आधार पर अनिल कुंबले का टर्म बढ़ाया जाना चाहिए। टीम ने पिछले समय में बढ़िया नतीजे दिये हैं, भले ही खिलाड़ियों को इसका क्रेडिट मिले लेकिन कोच भी इस सफलता का हकदार है। उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले के मुद्दे को गैर जिम्‍मेदाराना ढंग से लिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, यही कारण है कि अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद भी अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ा है।

सुपरस्टार खिलाड़ी किसी को भी हटवा सकता है

गुहा ने कहा कि अगर बीसीसीआई लगातार बढ़ रहे सुपरस्टार कल्चर को खत्म नहीं करता है. तो आने वाले समय में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अगर किसी अन्य अधिकारी ने कभी टीम या खिलाड़ी के खिलाफ कोई भी अवाज उठाई, तो 'सुपरस्टार' खिलाड़ी उन्हें भी हटवा सकते हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Critical accusations, Cricket letter, Ramchandra Guha, KOHLI, DRAVID, DHONI
OUTLOOK 02 June, 2017
Advertisement