Advertisement
10 April 2019

आईपीएल का नया रिकॉर्ड, दीपक चाहर ने अपने चार ओवर में फेंकी 20 डॉट बॉल

File Photo

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का नया रिकॉर्ड बनाया है। चाहर ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने चार ओवर (24 गेंद) में 20 डॉट गेंदें फेंकी, जो आईपीएल इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

पहले किसके नाम था रिकॉर्ड

इससे पहले, आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड राशिद खान और अंकित राजपूत के नाम था, जिन्होंने 18-18 गेंदें डॉट डाली थीं। चाहर अपनी गेंदबाजी पर क्रिस लिन (0), रॉबिन उथप्पा (6) और नीतीश राणा (0) के विकेट लिए।

Advertisement

आंद्रे रसेल भी नहीं दिखा पाए खेल

26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 19वें ओवर में पांच गेंदें डॉट निकाली और आंद्रे रसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को खामोश रखा। चाहर ने अपने पहले तीन ओवर के स्पैल में मात्र 14 रन ही खर्च किए और तीन विकेट भी चटकए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CSK, deepak chahar, ipl, indian premier league, 20 dot balls, 24 balls
OUTLOOK 10 April, 2019
Advertisement