Advertisement
17 June 2016

सौरव गांगुली की अगुवाई, गुलाबी गेंद से दिन और रात का पहला मैच

google

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली द्वारा शुरू की गयी इस लीग का चार दिवसीय फाइनल एेतिहासिक होगा, क्योंकि यह गुलाबी कूकाबूरा गेंद से खेला जायेगा। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो कैब के पास भारत में गुलाबी गेंद के पहले टेस्ट की मेजबानी का अच्छा मौका होगा, जिसके आयोजन की बीसीसीआई योजना बना रहा है। इसमें सभी की निगाहें भारत के तेज गेंदबाज और मोहन बागान के शमी पर लगी होंगी जो अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित पहले दिन-रात्रि टेस्ट से पूूर्व टीम में गुलाबी गेंद का अनुभव हासिल करने वाले पहले गेंदबाज होंगे। रिद्धिमान के सामने भी दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के खिलाफ अपना विकेट संभाले रखकर बल्लेबाजी करने की चुनौती होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोहम्‍मद शमी, रिद्धिमान साहा, मोहन बागान, कोलकाता, सौरव गांगुली, दिन रात्रि मैच, गुलाबी गेंद, pink ball, kolkata, mohammad shami, ridhhiman saha, mohan bagan
OUTLOOK 17 June, 2016
Advertisement