दिल्ली की हार का क्रम टूटा, पंजाब को पांच विकेट से हराया
दिल्ली ने पंजाब के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अग्रवाल 68 और युवराज 55 के बीच तीसरे विकेट की 106 रन की साझेदारी की मदद से 19 . 5 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाकर मौजूदा टूर्नामेंट में तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। अग्रवाल ने 48 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े जबकि युवराज की 39 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। दिल्ली की टीम इस तरह आईपीएल में लगातार 12 मैच हारने वाली एकमात्र टीम बनने के दाग से भी बच गई। किंग्स इलेवन पंजाब ने इससे पहले वीरेंद्र सहवाग 47 और रिद्धिमान साहा 39 की उम्दा पारियों की बदौलत सात विकेट पर 165 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी भी की जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने तीसरे ओवर में ही श्रेयष अयर 6 का विकेट गंवा दिया जिन्होंने संदीप शर्मा की गेंद पर डीप थर्ड मैन पर अनुरीत सिंह को कैच थमाया। अग्रवाल हालांकि लय में दिखे। उन्होंने संदीप चौके के साथ खाता खोलने के बाद अनुरीत पर भी लगातार दो चौके मारे। कप्तान जेपी डुमिनी ने भी अनुरीत और संदीप की गेंदों को बाउंडी के दर्शन कराए और अग्रवाल के साथ मिलकर सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।
सहवाग ने भी अगले ओवर में डुमिनी का स्वागत छक्के के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर कोल्टर नाइल को कैच दे बैठे। सहवाग की 41 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। अंतरराष्टीय क्रिकेट के दो सबसे आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल इसके बाद मैदान पर थे। मैक्सवेल ने ताहिर पर डीप मिडविकेट के उपर से दो छक्के जड़े लेकिन इस लेग स्पिनर ने उन्हें कवर में मनोज तिवारी के हाथों कैच करा दिया। मिलर भी डुमिनी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए। उन्होंने सात गेंद में पांच रन बनाए।