Advertisement
12 November 2015

डीडीसीए की अनियमितताओं पर नकेल कसेगी दिल्ली सरकार

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि समिति में शहरी विकास और खेल विभाग के सचिव शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, ‘दो सदस्यीय समिति को शनिवार तक मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।’ सरकार ने यह कदम डीडीसीए में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद उठाया है। इस बीच क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की और माना जा रहा है कि उन्होंने इस मसले पर उनसे बात की। पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने डीडीसीए से जुड़े मसलों को लेकर हाल में केजरीवाल से मुलाकात की थी।

 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 से 7 दिसंबर को चौथा और अंतिम टेस्ट मैच दिल्ली में ही खेला जाना है। लेकिन यदि डीडीसीए 17 नवंबर तक निर्धारित मानक नहीं पूरा कर पाता है तो यह मैच पुणे में खेला जा सकता है। राज्य सरकार डीडीसीए से मनोरंजन कर के रूप में 24 करोड़ रुपये वसूलना चाहती है और इसके लिए उसे 24 घंटे की मोहलत दी गई है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली क्रिकेट, भ्रष्टाचार, गौतम गंभीर, Bishan Singh Bedi, DDCA, Tax, corruption, Arvind Kejriwal
OUTLOOK 12 November, 2015
Advertisement