हार के बावजूद धोनी के 50 तो कोहली के हजार
इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी टी-20 फॉर्मेट के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने लगातार 50 मैचों में किसी टीम का नेतृत्व किया है। अब तक के आंकडों पर नजर डालें तो भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। धर्मशाला मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाकर इस मुकाम को छुआ है।
इसके अलावा कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे तेजी से रन बटोरने वाले एक हजारी क्लब में शामिल हो गए हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 29 मैचों की 27 पारियां खेली। दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी ने सन 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। कोहली का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स एवं केविन पीटरसन से बेहतर है जिन्हें एक हजार रन पूरे करने के लिए 32 मैच खेलने पड़े।