Advertisement
07 August 2015

सेना की पैरा ब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं धोनी

पीटीआई

धोनी ने स्वयं सेना को प्रशिक्षण लेने के लिए लिखा था। संभावना है कि यह स्टार क्रिकेटर कोर्स पूरा होने के बाद पैराशूट से पांच बार कूदेगा। उन्होंने पैरा ट्रेनिंग स्कूल से पैरा जंप का शुरुआती प्रशिक्षण लेने के लिए पांच अगस्त को पैरा बिग्रेड, आगरा में रिपोर्ट की थी। रक्षा मंत्राालय के प्रवक्ता सितांशु कार ने कहा कि दो सप्ताह के अभ्यास के बाद संभावना है कि वह पैराशूट से पांच बार कूद लगाएंगे।

धोनी को 2011 में पैराशूट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान खेलों के क्षेत्रा में अभूतपूर्व योगदान और विभिन्न अवसरों पर सेना के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता के लिए दिया गया था। धोनी ने तब कहा था, ‘यह वास्तविक सम्मान है क्योंकि मैं हमेशा भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहता था। जब मैं बच्चा था तो सेना से जुड़ना चाहता था। अब मुझे यह वर्दी पहनने को मिल गई है तो मेरा सपना सच हो गया है। इसके बाद धोनी कहते रहे हैं कि खेल से विदा लेने के बाद वह निश्चित तौर पर सेना में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Captain, MS Dhoni, Para Regiment, Agra, क्रिकेट कप्तान, पैराशूट रेजीमेंट, सितांशु कार
OUTLOOK 07 August, 2015
Advertisement