Advertisement
19 June 2015

महंगा पड़ा धक्का, धोनी पर लगा जुर्माना

गौरतलब है कि तीन मैचों की शृंखला के इस पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को 79 रन से करारी शिकस्त दी थी। धोनी को आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल दो के अपराध का दोषी पाया गया। यह घटना बुधवार भारतीय पारी के दौरान की है जब मुस्ताफिजुर एक रन बनाने की कोशिश में दौड़ रहे धोनी के रास्ते में आ गए। रिप्ले से पता चला कि धोनी ने क्रीज तक पहुंचने की कवायद में उन्हें धक्का दिया था। मैच रैफरी एंडी पायक्रोफ्ट ने कल रात भारतीय टीम मैनेजर बिस्वरूप डे को सुनवाई के बारे में बताने के लिये समन किया था।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार टीम प्रबंधन ने सामूहिक रूप से फैसला लिया था कि कप्तान को इस मामले में दोषी नहीं माना जायेगा क्योंकि उन्होंने गेंदबाज को जान-बूझकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की थी। प्रशासनिक मैनेजर ने फार्म भर दिया है जिसमें भारत ने इन आरोपों का विरोध करने का फैसला किया है। सुबह टीम होटल में मैदानी अंपायर राड टकर और इनामुल हक को पायक्रोफ्ट ने बुलाया था जिसके बाद धोनी, डे और टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री को समन किया गया। समझा जाता है कि टीम इंडिया ने कहा कि धोनी ने कभी अपनी कोहनी नहीं उठाई थी और अधिकारियों ने कहा कि वह सिर्फ रन पूरा करना चाहता था।

रिप्ले के अनुसार धोनी के कंधे और बाजू में गैप नहीं था जिससे साबित होता है कि उसने गेंदबाज को कोहनी मारने की कोशिश नहीं की। इस तरह का शारीरिक संपर्क हालांकि लेवल एक के अपराध में नहीं आता है और मैच रैफरी ने इसे लेवल दो का अपराध बताया जिसके तहत मैच फीस का 50 से 100 फीसदी जुर्माना या दो मैचों का प्रतिबंध लगाया जाता है। भारतीय तिकड़ी की सुनवाई के बाद मुस्ताफिजुर और बांग्लादेशी टीम मैनेजर खालिद महमूद सुजोन को बुलाया गया था। मुस्ताफिजुर ने बांग्ला दैनिक प्रथोम आलो से कहा था, ‘मैंने बीच में आकर गलती की थी।’ इससे पहले रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के दौरान भी मुस्ताफिजुर बीच में आ गया था और उस पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मीरपुर, एकदिवसीय मैच, मुस्ता‌िफिजुर रहमान, Andy Picroft, M. S. Dhoni, Bishwarup Dey
OUTLOOK 19 June, 2015
Advertisement