27 October 2016
गांगुली ने कहा, धोनी को चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए
बंगाल क्रिकेट संघ और वीएलसीसी के बीच समझौते के इतर गांगुली ने कहा, उसे चौथे नंबर पर खेलने दीजिए। वह वहां से मैच खत्म करेगा। फिनिशर का मतलब यह नहीं है कि उसे 40वें ओवर से बल्लेबाजी करनी होगी। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता है और वह मैच खत्म कर रहा है। यह गलत समझ है कि फिनिशिर को निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी। धोनी ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी भारत को जीत दिलाई है।
रांची में कल न्यूजीलैंड ने 19 रन से जीत दर्ज की जिसमें भारत के शीर्ष बल्लेबाज कोहली ने 45 रन की पारी खेली। गांगुली ने कहा कि भारत की कोहली पर निर्भरता बढ़ रही है।
भाषा