Advertisement
27 October 2016

गांगुली ने कहा, धोनी को चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए

PTI

बंगाल क्रिकेट संघ और वीएलसीसी के बीच समझौते के इतर गांगुली ने कहा,  उसे चौथे नंबर पर खेलने दीजिए। वह वहां से मैच खत्म करेगा। फिनिशर का मतलब यह नहीं है कि उसे 40वें ओवर से बल्लेबाजी करनी होगी। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता है और वह मैच खत्म कर रहा है। यह गलत समझ है कि फिनिशिर को निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी। धोनी ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी भारत को जीत दिलाई है।

रांची में कल न्यूजीलैंड ने 19 रन से जीत दर्ज की जिसमें भारत के शीर्ष बल्लेबाज कोहली ने 45 रन की पारी खेली। गांगुली ने कहा कि भारत की कोहली पर निर्भरता बढ़ रही है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sourav Ganguly, Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli, finishers' role, सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली
OUTLOOK 27 October, 2016
Advertisement