Advertisement
19 August 2015

दीपिका संग परिणय सूत्र में बंधे दिनेश कार्तिक

 बचपन की मित्र निकिता से दिनेश का तलाक हो जाने के बाद उनकी सगाई हुई थी। निकिता अब दिनेश के ही अच्छे मित्र रहे टेस्ट खिलाड़ी मुरली विजय की पत्नी है। चेन्नई में ईसाई रीति-रिवाज से दिनेश और दीपिका परिणय सूत्र में बंधे। अब 20 अगस्त को ये दोनों तेलुगू-नायडू रिवाज से विवाह की रस्में दोबारा निभाएंगे।

 विश्व स्क्वैश रैंकिंग में शीर्ष दस ख‌िलाड़ियों के बीच जगह बनाने वाली पल्लिकल पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। बताया जाता है कि दिनेश हमेशा दीपिका को सहयोग करते रहे हैं और कॉमनवेल्‍थ गेम्स के दौरान डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान भी दिनेश उनके साथ थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dinesh Kartik, Deepika Pallikal, Murli Vijay, क्रिकेट, स्‍क्वैश, दिनेश कार्तिक
OUTLOOK 19 August, 2015
Advertisement