19 August 2015
दीपिका संग परिणय सूत्र में बंधे दिनेश कार्तिक
बचपन की मित्र निकिता से दिनेश का तलाक हो जाने के बाद उनकी सगाई हुई थी। निकिता अब दिनेश के ही अच्छे मित्र रहे टेस्ट खिलाड़ी मुरली विजय की पत्नी है। चेन्नई में ईसाई रीति-रिवाज से दिनेश और दीपिका परिणय सूत्र में बंधे। अब 20 अगस्त को ये दोनों तेलुगू-नायडू रिवाज से विवाह की रस्में दोबारा निभाएंगे।
विश्व स्क्वैश रैंकिंग में शीर्ष दस खिलाड़ियों के बीच जगह बनाने वाली पल्लिकल पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। बताया जाता है कि दिनेश हमेशा दीपिका को सहयोग करते रहे हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान भी दिनेश उनके साथ थे।