Advertisement
05 May 2017

द्रविड़ ने पंत-सैमसन से कहा, खुशी है कि आपने मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा

google

गुजरात लायन्स के खिलाफ 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने 97 और सैमसन ने 61 रन बनाये और 63 गेंदों पर 143 रन की साझेदारी करके दिल्ली को सात विकेट से जीत दिलायी।

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गये इंटरव्यू में द्रविड़ ने इन दोनों से कहा, मुझे खुशी है कि आप मेरी बल्लेबाजी के बहुत अधिक वीडियो नहीं देख रहे हो विशेषकर तब जबकि आपको 20 ओवर में 208 रन बनाने हों। शाबास। आपने बेहतरीन पारियां खेली।

द्रविड़ ने पंत के शतक के करीब होने के बावजूद निस्वार्थ रवैये की तारीफ की। उन्होंने कहा, रिषभ की पारी में मुझे सबसे प्रभावशाली चीज यह लगी कि वह अपने शतक को लेकर परेशान नहीं होता है। वह हमेशा टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचता है। लेकिन मैं कड़क शिक्षक हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली बार आप काम पूरा करके ही वापस लौटोगे और नाबाद रहोगे।

Advertisement

द्रविड़ ने कहा, इन दोनों ने बेहतरीन पारियां खेली। वे प्रशंसा के सच्चे हकदार हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: द्रविड़, रिषभ पंत, सैमसन, ipl, rishabh pant, Samson, dravid
OUTLOOK 05 May, 2017
Advertisement