Advertisement
16 July 2017

रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई को किया कटघरे में खड़ा

google

गुहा का यह बयान तब आया है जब गेंदबाजी कोच के लिए भरत अरुण को झंडी दे दी गई है। बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को कोच बनाने के साथ यह घोषणा की थी कि जहीर खान टीम के गेंदबाजी कोच होंगे जबकि राहुल द्रविड विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी कोच होंगे। इसके बाद बीसीसीआई ने अपना कदम वापस ले लिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि सपोर्ट स्टाफ के मुद्दे पर कोच रवि शास्त्री के कहने पर कोई फैसला लिया जाएगा।

इससे पहले बीसीसीआई की प्रशासक कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा देने के बाद गुहा की एक चिट्ठी सामने आई थी जिसमें उन्होंने कोहली व कुंबले के बीच मतभेदों पर बोर्ड के सुपर कल्चर का रवैया अपनाने और  बेहद गैर संवेदनशील व गैर पेशेवर रवैया अपनाने की बात कही थी। कोच का विवाद पिछले काफी समय से चल रहा है और इसे सुलझाने में बोर्ड रवैया लचर ही रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dravid, Zaheer, humiliated, Guha, गुहा, बीसीसीआई
OUTLOOK 16 July, 2017
Advertisement