Advertisement
18 August 2020

आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बना ड्रीम-11

आईपीएल 2020 के लिए चीनी कंपनी वीवो की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा हो गई है। वीवो को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद ड्रीम 11 को इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है। ड्रीम11 ने 222 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं।

यह बोली वीवो के वार्षिक 440 करोड़ रुपये कम है। बता दें आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में अनएकेडमी, टाटा और बायजू भी शामिल थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनएकेडमी ने 210 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। जबकि  टाटा की बोली 180 करोड़ और बायजू की बोली 125 करोड़ रुपये की थी।

Advertisement

बता दें कि आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। इससे पहले भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के कारण बीसीसीआई ने इस सत्र के लिए वीवो की छुट्टी कर दी थी। वीवो ने 2018 से 2022 तक 5 साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार प्राप्त किए थे। माना जा रहा है कि अगले साल वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में लौट सकता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dream11, IPL 2020, IPL title sponsorship, IPL Chairman Brijesh Patel, आईपीएल 2020, आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर, ड्रीम-11, वीवो
OUTLOOK 18 August, 2020
Advertisement