Advertisement
13 September 2018

इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

File Photo

इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने गुरूवार को घोषणा की कि वह प्रथम श्रेणी सत्र के अंत में अपने पेशेवर करियर को अलविदा कह देंगे। तीन बार एशेज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहने वाले कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 197 वनडे अंतरराष्ट्रीय और 36 टी20 मैच खेले हैं। 22 साल पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया था।

वह उस इंग्लैंड टीम के कप्तान थे जिसने 2010 विश्व टी-20 में टीम को पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीती थी। वह काउंटी में डरहम के लिये खेलते हैं। 42 वर्षीय कॉलिंगवुड ने कहा, ‘‘काफी सोच विचार के बाद मैंने सत्र के अंत में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता था कि यह दिन तो आयेगा ही लेकिन इसके बावजूद यह आसान नहीं था, हालांकि यह भावनात्मक फैसला है लेकिन मैं जानता हूं कि इसके लिये समय सही है और मैं इस बात से खुश हूं कि मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया है।’’

Advertisement

डरहम के चेयरमैन इयान बाथम ने कहा, ‘‘पॉल क्रिकेट के महान आल राउंडर में से एक है और उनका इतने साल तक घरेलू काउंटी डरहम के लिये खेलना सम्मान की बात है। ’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: England, Paul Collingwood, india, cricket
OUTLOOK 13 September, 2018
Advertisement