क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं एहसान मनी
मनी ने लार्ड्स पर नई विजडन क्रिकेटर्स अलमेनाक के विमोचन के मौके पर कहा, आईसीसी में बदलाव के बाद एक साल बीत गया। उनका इशारा इंग्लैंड, भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के हाथों में सत्ता सौंपे जाने की ओर था। उन्होंने कहा, मैं खेल की सेहत को लेकर पहले से कहीं ज्यादा चिंतित हूं।
दस में से पांच पूर्णकालिक सदस्यों को मदद की जरूरत है। उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं है और ना ही वहां अच्छा क्रिकेट हो रहा है। पांच टीमों से मनी का आशय पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से था। उन्होंने कहा, यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी देश के लिए खेलने की बजाय आईपीएल या दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलने को लेकर अधिक लालायित हैं।
उन्होंने कहा, यह सब पैसे की वजह से है। इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिए। यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि सुनिश्चित करे कि खिलाडि़यों की प्राथमिकता उनके देश के लिए खेलना रहे।