Advertisement
31 March 2017

अनुभव का आईपीएल में फायदा मिलेगा : मुनाफ

गूगल

मुनाफ ने कहा, बल्लेबाजी के अनुकूल भारतीय विकेटों पर खेलने का अनुभव काफी महत्वपूर्ण है। भाग्य से गुजरात लायंस के पास मध्यम गति के ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें भारतीय विकेटों पर खेलने का पर्याप्त अनुभव है।

मुनाफ ने कहा, मुझे, प्रवीण कुमार, मनप्रीत गोनी और धवल कुलकर्णी, मध्यम गति के सभी चार गेंदबाजों को भारतीय विकेटों पर खेलने का पर्याप्त अनुभव है। हम सभी देश के लिए खेले हैं और आईपीएल में खेलने का भी पर्याप्त अनुभव है।

टीम के सीनियर सदस्य के रूप में भूमिका के बारे में पूछने पर मुनाफ ने कहा, यह काफी गौरवपूर्ण अहसास है कि मैं टीम के सीनियर खिलाडि़यों में से एक हूं और अन्य सीनियर गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी विभाग की अगुआई करूंगा लेकिन टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के कारण मुझ पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat Lions, medium pacer, Munaf Patel, experience of bowling, Indian wickets, play a key role, IPL's 10th season
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement