Advertisement
17 February 2020

डु प्‍लेसिस ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका की कप्‍तानी, डी कॉक होंगे अगले कप्तान

फाफ डु प्‍लेसिस ने बड़ा फैसला लेते हुए दक्षिण अफ्रीका की टेस्‍ट और टी-20 कप्‍तानी तत्‍काल प्रभाव से छोड़ने की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय प्‍लेसिस ने कप्‍तानी छोड़ने का फैसला इसलिए लिया क्‍योंकि वह नई पीढ़ी को बढ़ावा देना चाहते हैं और क्विंटन डी कॉक को परिपक्‍व कप्‍तान बनने में मदद करना चाहते हैं। डु प्‍लेसिस ने कहा कि वह टीम में बतौर सीनियर खिलाड़ी और बल्‍लेबाज अपना योगदान देना चाहते हैं, जो युवाओं को सफलता पाने के लिए मार्गदर्शन भी दे सकें। फाफ डु प्‍लेसिस की कप्‍तानी में दक्षिण अफ्रीका को इंग्‍लैंड के हाथों टेस्‍ट सीरीज में 1-3 की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

112 इंटरनेशनल मुकाबलों में रहे कप्तान

टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 112 इंटरनेशनल मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 69 मैच में टीम को जीत दिलाई थी। खेल के लंबे प्रारूप में उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठ चुके थे। उनकी अगुआई में खेले गए पिछले आठ टेस्ट में से सात में प्रोटियाज को हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

मुझे आज खुद पर गर्व है

फाफ डु प्‍लेसिस ने अपने बयान में कहा, ‘पिछले कुछ सप्‍ताह में खेल से दूर रहने पर मुझे जानने को मिला कि मैंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलकर कितना बड़ा सम्‍मान हासिल किया है। मैंने टीम का नेतृत्‍व किया, जो मेरे लिए सम्‍मान की बात है। इसमें कई चीजें देखने को मिली। कभी राह कड़ी रही तो अकेले चलना पड़ा, लेकिन मैंने अनुभव को किसी चीज से बदला नहीं क्‍योंकि इसने मुझे वह आदमी बनाया, जिस पर मुझे आज गर्व है।’

दक्षिण अफ्रीका के हित में होगा मेरा कप्‍तानी छोड़ना

उन्‍होंने आगे कहा, ‘जब मैंने कप्‍तानी ली तो मैंने वादा किया था कि नेतृत्‍व, प्रदर्शन और सेवा देने में समर्पित रहूंगा। एक टीम के रूप में नए लीडर्स के साथ नई दिशा में आगे बढ़े, जिसमें युवाओं की पीढ़ी भी शामिल रही। मुझे लगता है कि यह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के हित में होगा कि सभी प्रारूपों से कप्‍तानी छोड़ दूं। यह सबसे कड़ा फैसला था, लेकिन मैं पूरी तरह क्विंटन, मार्क और अपने टीम साथियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। हम एक ग्रुप के रूप में आगे बढ़ेंगे।’

मेरी कप्‍तानी में पिछला सीजन काफी कड़ा था

डु प्‍लेसिस ने आगे कहा, ‘2019 आईसीसी विश्‍व कप के बाद मैंने फैसला कर लिया था कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के संन्‍यास लेने के बाद टीम वापस बनेगी, ऐसे समय में मैं कप्‍तानी की भूमिका निभाऊंगा। कोचिंग स्‍टाफ में भी बदलाव हुआ। मेरे लिए जरूरी था कि टीम की मदद के लिए खड़ा रहूं ताकि वह अपने पैर जमा सके और नई पीढ़ी को बढ़ावा मिल सके। मेरी कप्‍तानी में पिछला सीजन काफी कड़ा था क्‍योंकि मैदान के बाहर कई ऐसे मामले थे, जिसमें मेरी काफी ऊर्जा खर्च हुई।’

हमेशा टीम को पहले रखा

35 वर्षीय प्‍लेसिस ने कहा, ‘मैंने टीम का नेतृत्‍व करने के लिए कड़ी मेहनत की और हर चढ़ाव-उतार के समय अपनी साख पर बरकरार रहा। मैंने अपने कार्यकाल के दौरान सबकुछ झोंका। मैं उनमें से कभी नहीं रहा, जिसने दूसरों पर इल्‍जाम डाला। मैंने हमेशा टीम को पहले रखा और विश्‍वास रखा कि अच्‍छा समय पाने के लिए हमें एकजुट होकर कड़ा समय बिताना होगा। परफेक्‍ट दुनिया में, मैं शेष सीजन में टेस्‍ट और टी20 विश्‍व कप तक कप्‍तानी करना चाहता था, लेकिन कभी एक लीडर के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण पहलू होता है कि वह निस्‍वार्थ हो। मैं स्‍वस्‍थ, फिट और ऊर्जावान हूं कि अपनी टीम के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करूं। मैं टीम के लिए विजयी प्रदर्शन करने पर ध्‍यान जारी रखूंगा।’

देश का नेतृत्‍व करना मेरे लिए बेहद सम्‍मान की बात

उन्‍होंने आगे कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट नए युग में दाखिल हो रहा है। नया नेतृत्‍व, नए चेहरे, नई चुनौतियां और नई रणनीतियां। मैं तीनों प्रारूपों में बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखूंगा और अपना ज्ञान नए लीडर्स के साथ साझा करूंगा। आखिरकार मैं हर उस इंसान का शुक्रिया अदा करता हूं, जिसने इतने साल कप्‍तानी करते समय मेरा साथ दिया। मेरी पत्‍नी और बेटी, परिवार, टीम के साथी, प्रोटियाज कोचिंग स्‍टाफ और प्रबंधन, सीएसए बोर्ड और स्‍टाफ, दोस्‍त और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के फैंस, सभी का शुक्रिया। यह मेरे लिए बेहद सम्‍मान की बात है कि देश का नेतृत्‍व करने का मौका मिला।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Faf du Plessis, South Africa, captaincy, Quinton de Kock.
OUTLOOK 17 February, 2020
Advertisement