Advertisement
17 March 2017

दिल्ली: होटल में आग से बाल-बाल बचे धोनी, किट जलने से मैच स्थगित

google

होटल में ठहरे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी झारखंड टीम के खिलाड़ी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इसके अलावा होटल में ठहरे करीब 550 इंडियन फॉरनर गेस्ट को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है। धोनी यहां झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलने आए हैं, लेकिन इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच होने वाला मैच कल तक के लिए टाल दिया गया है।

होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग में झारखंड के खिलाड़ियों की किट जल गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली के द्वारका के एक मॉल में आग लगने की वजह से ये घटना हुई है। होटल इस मॉल के पास ही है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली होटल, आग, धोनी, टीम, किट जली, मैच स्थगित, Delhi hotel, fire, dhoni, team, kit, match adjourned
OUTLOOK 17 March, 2017
Advertisement